School holiday Declared : राजस्थान में मानसून की एंट्री हो चुकी है। एवं राजस्थान में फिलहाल भारी वर्षा हो रही है। जिसके कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एवं इसी कारण स्कूलों में भी छुट्टियां धीरे-धीरे घोषित की जा रही है। अभी हम आपको राजस्थान में बारिश के कारण किस जिले के लिए छुट्टी की घोषित की गई है इसकी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।
भारी बारिश के कारण राजस्थान के स्कूलों में छुट्टियां घोषित
मानसून शुरू होते ही मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके संबंध में राष्ट्रीय प्रबंधन एवं राजस्थान जयपुर आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा विशेष नोटिफिकेशन या चेतावनी जारी की गई है। जिसके कारण स्कूलों में अत्यधिक भारी बारिश के कारण छुट्टियां घोषित की गई है।
टोंक जिले में भारी बारिश के कारण स्कूलों में छुट्टियां घोषित
अब आप जानना चाहते हैं कि यह छुट्टियां किस जिले के लिए जारी की गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी टोंक जिले के लिए चेतावनी जारी की गई है एवं स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई है। कार्यालय जिला कलेक्टर टोंक द्वारा इसके संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया। टोंक जिले में बाढ़ की आशंका को देखते हुए छुट्टी घोषित की गई है।
डॉक्टर सौम्या झा जिला कलेक्टर द्वारा अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए कक्षा 1 से 12 तक की समस्त सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय में 6 जुलाई को छुट्टी रहेगी। इसके अलावा 7 जुलाई को भी छुट्टियां रहेगी। यदि बाढ़ की आशंका और अधिक होती है तो छुट्टियां बढ़ाई जा सकती हैं। जिसकी जानकारी हम आपको हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा अपडेट कर देंगे।
अन्य जिलों में भी भारी वर्षा के कारण घोषित हो सकती है छुट्टियां
हमारी सूचना के अनुसार अभी तक केवल टोंक जिले के लिए भारी बारिश के कारण छुट्टियां घोषित की गई है। लेकिन धीरे-धीरे अलग-अलग जिलों के लिए भी यह चेतावनी जारी की जारी है। जिसके कारण और भी जिलों में छुट्टियां घोषित हो सकती है। जैसे ही अन्य जिलों के बारे में हमें जानकारी प्राप्त होती है हम आपके साथ जरूर साझा करेंगे। इसके लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टियां घोषित
यद्यपि 1 से 12वीं कक्षा के समस्त सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में छुट्टियां घोषित की गई है। लेकिन यह छुट्टियां केवल स्कूल के बच्चों के लिए है समस्त स्टाफ को स्कूल आना होगा। इसके संबंध में समस्त संस्था प्रधानों को निर्देशित किया गया है.