Rajasthan State Level Talent Search Examination 2024 : राजस्थान राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी.

Rajasthan State Level Talent Search Examination 2024 के लिए ऑफिशियल तौर पर आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना प्रकाशित कर दी गई है. यह नोटिफिकेशन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा जारी किया गया है. इस अधिसूचना के माध्यम से तीन प्रकार की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. कक्षा दसवीं के लिए (STSE-2023). कक्षा 12वीं के लिए राज्य स्तरीय गणित एवं विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा(STSE-2023). एवं राज्य स्तरीय कला एवं वाणिज्य प्रतिभा खोज परीक्षा(STSE-2023). इस योजना के लिए आवेदन केवल कक्षा दसवीं तथा कक्षा 12वीं में अध्यनरत नियमित विद्यार्थी ही कर सकते हैं.

हमारे द्वारा राजस्थान राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2024 से संबंधित जानकारी आगे उपलब्ध करवाई जा रही है.इसीलिए पोस्ट को अंत तक पढ़े.

Rajasthan State Level Talent Search Examination 2024 | राजस्थान राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2024

राजस्थान राज्य सरकार द्वारा 10वीं 11वीं एवं 12वीं के छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना का प्रारंभ किया गया. राजस्थान स्टेट लेवल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन 2024 के माध्यम से छात्रों को छात्रवृत्ति के रूप में लाभान्वित किया जाएगा.

इस परीक्षा में राजस्थान के सभी मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय सरकारी विद्यालय राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मॉडल स्कूल आदि के अध्यनरत विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं.

वे विद्यार्थी जिन्होंने कक्षा 9 में न्यूनतम 50% और कक्षा दसवीं स्तर की परीक्षा में तथा ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने 11वीं में 50% अंक और 12वीं स्तर की परीक्षा में प्रवेश लिया हो, आवेदन के पात्र हैं।

Rajasthan State Level Talent Search Examination 2024 कक्षा दसवीं एवं 12वीं के लिए विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग ली जाएगी.

राजस्थान स्टेट लेवल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन 2024 के माध्यम से कितनी छात्रवृत्ति दी जाएगी?

राजस्थान राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2023 मैं माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक दोनों स्तर पर न्यूनतम 80% अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रथम 50 50 स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को कक्षा ग्यारहवीं में 12वीं तक 1250 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा। जबकि स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की नियमित कक्षा अध्ययन करने वाले छात्रों को ₹2000 प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी।

तथा जिन विद्यार्थियों का राजस्थान राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा कक्षा 10 में छात्रवृत्ति के लिए चयन हो गया है तो उन्हें 12वीं में पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

प्रोत्साहन राशि कितनी दी जाएगी?

राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा में कक्षा 10वीं व 12वीं के राज्य स्तर पर योग्यता सूची में प्रथम 20-20 चयनित विद्यार्थियों को प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को ₹4000 राशि तथा शेष 19 विद्यार्थियों को एकमुश्त ₹2000 प्रोत्साहन के रूप में दिए जाएंगे।

तथा वे विद्यार्थी जिन्होंने 90% अंक से अधिक प्राप्त किए हैं उन्हें स्कॉलरशिप सर्टिफिकेट तथा जिन परीक्षार्थियों ने 80% से अधिक अंक एवं 90% अंकों से कम प्राप्त किए हैं उन्हें विशेष योग्यता प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

तथा वे विद्यार्थी जो केवल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान से संबंधित है प्राप्त राज्य एवं गैर राज्य के विद्यालयों में अध्ययन कर रहे हैं पृथक पृथक प्रथम 20-20 चयनित परीक्षार्थियों को प्रोत्साहन दिया जाएगा।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 4000 एवं शेष 19 विद्यार्थियों को ₹2000 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा दिया जाएगा।

Important Dates For Filling Application Form

राजस्थान राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2024 के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना होगा। जिनके लिए महत्वपूर्ण तिथि निम्न प्रकार हैं:

एसटीएसई परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 अप्रैल 2024 से प्रारंभ हो चुके हैं।

एवं ऑनलाइन आवेदन 10 अप्रैल 2024 तक किए जाएंगे

चालान द्वारा बैंक में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2024 है।

विलंब शुल्क सहित आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2024 से 14 अप्रैल 2024 तक है

एवं विलंब शुल्क सहित बैंक में शुल्क जमा करने के अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2024 है

ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी में प्रमाण पत्र तथा परीक्षा शुल्क का बैंक चालान एवं परीक्षार्थी की सूची भिजवाने के अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2024 है

एवं यदि आपने ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय विद्यालय स्तर पर कोई त्रुटि जैसे छात्र के पिता, माता के नाम, वर्तनी, फोटो, लिंग, भाषा, वर्ग आदि में संशोधन करवाना चाहते हैं तो वे ऑनलाइन 15 अप्रैल 2024 से 17 अप्रैल 2024 तक करवा सकते हैं।

STSE- 2024 Application Fee

राजस्थान स्टेट लेवल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन 2024 के लिए आपको निश्चित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान निम्न प्रकार से किया जाएगा:

वे विद्यार्थी जो सामान्य वर्ग से आते हैं उन्हें ₹300 आवेदन शुल्क जमा करवाने होंगे एवं वे विद्यार्थी जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग, बीपीएल, निशक्त एवं CWSN वर्ग से आते हैं उन्हें 175 रुपए जमा करवाने होंगे.

यदि छात्र आवेदन करने में विलंब करता है तो सामान्य वर्ग के छात्रों को ₹350 जबकि अन्य वर्ग की उम्मीदवार को 225 रुपए जमा करवाने होंगे.

परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विद्यालय द्वारा ₹20 प्रति विद्यार्थी अलग से लिया जाएगा.

एसटीएसई के लिए आवेदन कौन कर सकता है ?

राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2024 में वे विद्यार्थी जो कक्षा दसवीं और बारहवीं में सत्र 2023-24 में अध्ययन कर रहे हैं, वे ही पात्र हैं. तथा जिन विद्यार्थियों ने कक्षा 9 एवं कक्षा 11 में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त किए हैं वह ही पात्र होंगे.

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया

यदि छात्र राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2024 का आवेदन पत्र भरना चाहते हैं तो वे निम्न प्रक्रिया का पालन करें:-

यह आवेदन केवल विद्यालय द्वारा ही भरा जाएगा। इसके लिए आप अन्य कहीं ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाएंगे। विद्यालय में आवेदन करने के लिए आपको संस्था प्रधान से संपर्क करना होगा। क्योंकि विद्यालय के ही लॉगिन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से यह आवेदन भरा जाएगा। आवेदन के लिए जरूरी जानकारी हमने ऊपर उपलब्ध करवा दी है.

Leave a Comment