राजस्थान LDC भर्ती 2026: 10,644 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

Rajasthan LDC Recruitment 2026: राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2026 की पहली भर्ती के ऐलान कर दिया है. इस भर्ती के माध्यम से राजस्थान के युवाओं को बड़ी भर्ती मे नियुक्ति दी जाएगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने लिपिक ग्रेड-II (Clerk Grade-II) और कनिष्ठ सहायक (Office Assistant) के कुल 10,644 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (Advt. No. 04/2026) जारी कर दिया है।

यह भर्ती उन अभ्यर्थियों के लिए सबसे बड़ा मौका है जिन्होंने CET Senior Secondary Level 2024 परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस लेख में हम राजस्थान एलडीसी भर्ती 2026 से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी जैसे आयु सीमा, सिलेबस, चयन प्रक्रिया और आवेदन कैसे करें, विस्तार से जानेंगे।

राजस्थान LDC भर्ती 2026: 10,644 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

RSSB LDC Recruitment 2026: मुख्य विवरण (Highlights)

विवरणजानकारी
भर्ती निकायराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB)
पद का नामक्लर्क ग्रेड-II (LDC) और कार्यालय सहायक
कुल रिक्तियां10,644 पद
आवेदन तिथि15 जनवरी 2026 से 13 फ़रवरी 2026
योग्यता12वीं पास + CET (10+2) + कंप्यूटर डिप्लोमा
वेतनमानपे लेवल-8 (₹23,700 – ₹75,000)
आधिकारिक वेबसाइटrssb.rajasthan.gov.in

पद-वार वैकेंसी डिटेल्स 2026 (Vacancy)

बोर्ड ने गैर-अनुसूचित क्षेत्र (Non-TSP) और अनुसूचित क्षेत्र (TSP) के लिए पदों का वर्गीकरण इस प्रकार किया है:

विभाग का नामपद का नामNon-TSPTSPकुल पद
राजस्थान PPSCक्लर्क ग्रेड-II0606
प्रशासनिक सुधार विभागकार्यालय सहायक88279799806
सिंचाई विभागकार्यालय सहायक58119600
राजस्थान राज्य सिंचाई बोर्डकार्यालय सहायक9898
प्रदूषण नियंत्रण बोर्डकार्यालय सहायक460450
माध्यमिक शिक्षा बोर्डक्लर्क ग्रेड-II8484
कुल योग9642100210644

पात्रता और शैक्षणिक योग्यता (Eligibility Criteria)

अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा:

  1. शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (12वीं) उत्तीर्ण।
  2. CET अनिवार्य: उम्मीदवार का CET (10+2) 2024 क्वालिफाई होना अनिवार्य है।
  3. कंप्यूटर ज्ञान: RSCIT, O-Level, COPA या कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा/डिग्री।
  4. आयु सीमा: 1 जनवरी 2027 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। (आरक्षित वर्गों को नियमानुसार 5 से 15 वर्ष तक की छूट देय है)।

चयन प्रक्रिया और परीक्षा सिलेबस (Selection Process)

Rajasthan LDC 2026 की चयन प्रक्रिया दो चरणों (Phases) में पूरी होगी:

फेज-I (लिखित परीक्षा)

  • पेपर-1: सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान और गणित।
  • पेपर-2: सामान्य हिंदी और अंग्रेजी।

फेज-II (कौशल परीक्षण)

लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा:

  • हिंदी टाइपिंग (गति एवं दक्षता परीक्षण)
  • अंग्रेजी टाइपिंग (गति एवं दक्षता परीक्षण)

राजस्थान एलडीसी 2026 के लिए आवेदन कैसे करें?

Rajasthan LDC Online Form 2026 भरने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  2. ‘Recruitment’ सेक्शन में Advt. No. 04/2026 लिंक पर क्लिक करें।
  3. यदि आपने पहले रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो One Time Registration (OTR) पूरा करें।
  4. अपनी एसएसओ आईडी (SSO ID) से लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें।
  5. जरूरी दस्तावेज, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को Final Submit कर प्रिंटआउट निकाल लें।

Rajasthan LDC Recruitment 2026 Important Links

Apply Onlineapply from (15 Janauary)
Notification pdfNotification
Join WhatsApp GroupJoin Now
RSSB Official Website RSSB

Leave a Comment