Bank of Baroda Apprentice Vacancy 2025 : बैंक ऑफ़ बड़ौदा में 4000 पदों पर निकली भर्ती ऑनलाइन आवेदन 19 फरवरी से शुरू

Bank of Baroda Apprentice Vacancy 2025 : बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा बंपर पदों पर अप्रेंटिस के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह नोटिफिकेशन 4000 पदों के लिए जारी किया गया है। जिसमें राजस्थान के लिए 320 पद शामिल हैं। इच्छुक एवं योग्य आवेदक जो बैंक ऑफ़ बड़ोदा अप्रेंटिस वेकेंसी 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा करवा दें। ऑनलाइन आवेदन करने की ऑफिशल वेबसाइट www.bankofbaroda.co.in है।

Bank of Baroda Apprentice Vacancy 2025 : बैंक ऑफ़ बड़ौदा में 4000 पदों पर निकली भर्ती ऑनलाइन आवेदन 19 फरवरी से शुरू
Bank of Baroda Apprentice Vacancy 2025

Bank of Baroda Apprentice Vacancy 2025 : संक्षिप्त विवरण

बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा अप्रेंटिस के पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण एनएपीएस और/या एनएटीएस पोर्टल पर पर किया जा सकता है.

पैरामीटरविवरण
संगठन का नामबैंक ऑफ़ बरोदा
पद का नामअप्रेंटिस
पदों की संख्या4000
नौकरी का स्थानसंपूर्ण भारत
चयन चरणऑनलाइन परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन, भाषा टेस्ट
शैक्षणिक योग्यतास्नातक पास
आयु सीमा20 से 28 वर्ष
आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.co.in

बैंक ऑफ़ बड़ोदा अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन की तिथियां

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन 19 फरवरी से शुरू हो चुके हैं. जबकि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मार्च 2025 रहेगी।

  • आवेदन फॉर्म शुरू: 19/02/2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 11/03/2025

बैंक ऑफ़ बड़ोदा भर्ती 2025: पदों का वर्गीकरण

बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा 4000 पदों पर नई भर्ती की घोषणा की है. यह भर्ती अप्रेंटिस के तहत की जाएगी। इसके तहत सभी राज्यों पर भर्ती आयोजित की जाएगी। पदों का राज्य और वर्गीकरण निम्न है:

क्रम संख्याराज्य / केंद्र शासित प्रदेशरिक्तियांएससीएसटीओबीसीईडब्ल्यूएसयूआरदिव्यांगजन (PwBD)
1.आंध्र प्रदेश5994155262
2.असम4074104201
3.बिहार1201913212564
4.चंडीगढ़ (यूटी)4070104191
5.छत्तीसगढ़76924047323
6.दादरा और नगर हवेली (यूटी)7030040
7.दिल्ली (यूटी)17325124617726
8.गोवा10011170
9.गुजरात57340851545723722
10.हरियाणा71030197322
11.जम्मू और कश्मीर (यूटी)11012170
12.झारखंड303733141
13.कर्नाटक53785371445321821
14.केरल8980248493
15.मध्य प्रदेश941418149393
16.महाराष्ट्र38838341043817415
17.मणिपुर8021050
18.मिजोरम6020040
19.ओडिशा5081165202
20.पुदुचेरी (यूटी)10102160
21.पंजाब1323802713545
22.राजस्थान3205441643212912
23.तमिलनाडु2234226022978
24.तेलंगाना19330135219797
25.उत्तर प्रदेश55811751505523122
26.उत्तराखंड305033191
27.पश्चिम बंगाल1533573315636
कुल40006023149803911713147

Bank of Baroda Apprentice Bharti 2025 : Application Fees

बैंक ऑफ बड़ौदा अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाली उम्मीदवार को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क का विवरण निम्न प्रकार है:

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार के लिए ₹800
  • एससी/एसटी एवं महिला उम्मीदवार के लिए ₹600
  • दिव्यांग अभ्यर्थी उम्मीदवार के लिए ₹400

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा.

बैंक ऑफ बड़ौदा अपरेंटिस भर्ती 2025 : आयु सीमा

भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए। जबकि उम्मीदवार की अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्गों को सरकारी नियम अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी आयु की गणना की तिथि 1 फरवरी 2025 के अनुसार की जाएगी।

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में आवेदन करने वाली उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त है विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है.

Bank of Baroda Apprentice Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

बैंक ऑफ बड़ौदा अपरेंटिस भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन निम्न प्रक्रिया के बाद किया जायेगा:

  • ऑनलाइन लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
  • भाषा प्रवीणता परीक्षा
  • चिकित्सा परीक्षा

Bank of Baroda Apprentice Vacancy 2025 Exam Pattern

क्रम संख्यापरीक्षा का नाम*प्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकअवधिपरीक्षा का माध्यम
1सामान्य/वित्तीय जागरूकता252560 मिनटहिंदी / अंग्रेजी
2मात्रात्मक एवं तर्कशक्ति योग्यता2525हिंदी / अंग्रेजी
3कंप्यूटर ज्ञान2525हिंदी / अंग्रेजी
4सामान्य अंग्रेजी2525अंग्रेजी
कुल100100

How To Apply Baroda Bank Apprentice Vacancy 2025

बैंक ऑफ़ बरोदा अप्रेंटिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन nats.education.gov.in माध्यम से किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  1. सबसे पहले उम्मीदवार को भारत सरकार के अप्रेंटिसशिप पोर्टल जैसे NATS पोर्टल https://nats.education.gov.in (‘छात्र रजिस्टर/लॉगिन’ अनुभाग पर जाएँ) और NAPS पोर्टल https://www.apprenticeshipindia.gov.in पर पंजीकरण करवाना होगा.
  2. पंजीकरण करवाने के बाद आपको लॉगिन आईडी और अप्रेंटिसशिप पोर्टल के पासवर्ड दिए जाएंगे।
  3. अब उम्मीदवार को NATS पोर्टल के माध्यम से https://nats.education.gov.in/student_type.php पर जाकर पोर्टल में लॉग इन करना होगा।
  4. लॉगिन होने के बाद “बैंक ऑफ बड़ौदा” का अप्रेंटिसशिप विज्ञापन देख सकते हैं और NAPS पोर्टल के लिए लिंक पर ऑनलाइन आवेदन करें।
  5. अब आवेदन पत्र में पूछी गई है सभी जानकारी को ध्यान से भरे.
  6. सभी अभ्यर्थी जिन्होंने NATS/NAPS पर अप्रेंटिसशिप पर सफलतापूर्वक आवेदन किया है, उन्हें BFSI SSC (info@bfsissc.com) से एक ईमेल प्राप्त होगा, जिसमें उन्हें आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
  7. अभ्यर्थियों को संबंधित अप्रेंटिसशिप पोर्टल के लिए दिशानिर्देशों के तहत अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और दस्तावेजों को स्कैन करना होगा।
  8. भरी गई जानकारी को एक बार पुनः चेक कर ले.
  9. अब आवेदन पत्र को अंतिम रूप से सबमिट कर दें.

Bank of Baroda Apprentice Bharti 2025: महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करने का लिंकApply Online
Bank of Baroda Apprentice Recruitment NotificationNotification
Official WebsiteBOB
भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए ज्वाइन करेंWhatsApp Group | Telegram group

Leave a Comment

WhatsApp Icon