Rajasthan ANM Admission Form 2024-25 : राजस्थान ए एन एम प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी, यहां से करें आवेदन

Rajasthan ANM Admission Form 2024-25 : निदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं राजस्थान जयपुर द्वारा राजस्थान एएनएम प्रवेश फॉर्म 2024-25 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस अधिसूचना के माध्यम से राजस्थान जयपुर के अधीन संचालित 34 राजकीय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्रो में प्रवेश के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. यदि आप महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु इच्छुक है तो आप आवेदन 29 नवंबर 2024 से सबमिट कर सकते हैं. इस लेख के माध्यम से हम आपको राजस्थान एएनएम प्रवेश 2024 से संबंधित संपूर्ण जानकारी आगे उपलब्ध करवा रहे हैं.

Rajasthan ANM Admission Form 2024-25 : राजस्थान ए एन एम प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी, यहां से करें आवेदन

Rajasthan ANM Admission 2024 In Hindi : Overview

राजस्थान महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ए.एन.एम) नर्सिंग कोर्स 2024 प्रवेश के लिए आधिकारिक वेबसाइट rajswasthya.nic.in है। जिसके लिए अन्य विवरण निम्न है

विभाग का नामचिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
कोर्स का नामराजस्थान महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण सत्र 2024-25
राजस्थान एएनएम प्रवेश फॉर्म 2024 अंतिम तिथि26 दिसंबर 2024
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
चयन कैसा होगामेरिट के आधार पर
भाषाहिंदी
विभागीय वेबसाइटrajswasthya.nic.in

Rajasthan ANM Admission 2024-25 Apply Date

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर राजस्थान महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ए.एन.एम) नर्सिंग एडमिशन फॉर्म 2024-25 ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस अधिसूचना के जारी करते ही आवेदन शुरू हो चुके हैं. ऑफलाइन आवेदन 29 नवंबर 2024 से 26 दिसंबर 2024 तक ऑफलाइन किए जाएंगे। रिजल्ट की तिथि बाद में जारी की जाएगी। आवेदन केवल ऑफलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे। अन्य किसी माध्यम से नहीं.

EventDate
Rajasthan ANM Form Start Date 202429/11/2024
ANM Online Form 2024 Rajasthan Last Date26/12/2024
Rajasthan ANM Merit list 2024 Result DateNotify Soon
तिथि हेतुतारीख
एएनएम आवेदन पत्र अधिसूचना जारी29 नवंबर 2024
आवेदन पत्र प्रारंभ तिथि29 नवंबर 2024
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि26 दिसंबर 2024
आबंटन मेरिट सूचीजल्द ही घोषणा की जाएगी
ऑनलाइन शिकायत फॉर्म भरनाजल्द ही घोषणा की जाएगी
कॉलेज में रिपोर्टिंगजल्द ही घोषणा की जाएगी
अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदनजल्द ही घोषणा की जाएगी
अपर मोमेंट का आबंटनजल्द ही घोषणा की जाएगी
दूसरी काउंसलिंगजल्द ही घोषणा की जाएगी
विकल्प फॉर्म भरनाजल्द ही घोषणा की जाएगी

Rajasthan ANM Admission Notification Pdf 2024-25

यदि आप 12वीं पास हैं और राजस्थान में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के लिए प्रशिक्षण करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा अवसर है। एएनएम (Auxiliary Nurse Midwife) एक सरकारी स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से महिलाओं को महिला और बच्चों की देखभाल करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। उसके बाद प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं अस्पतालों, क्लीनिकों, और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में काम करने के योग्य होती हैं। राजस्थान एएनएम प्रवेश अधिसूचना पीडीएफ 2024-25 के माध्यम समस्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आपको आवेदन करना है.

Rajasthan ANM Admission Form 2024-25 Application Form

राजस्थान एएनएम आवेदन पत्र 2024-25 के साथ दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियां संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नाम देय ₹20 (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जाति के लिए निशुल्क) का पोस्टर ऑर्डर आवेदन शुल्क के रूप में संलग्न करना आवश्यक है. राजस्थान एएनएम कोर्स 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. और एएनएम ऑफलाइन आवेदन अंतिम तिथि (ANM Online Apply Last Date 16 दिसंबर 2024) हैं। राजस्थान एएनएम एडमिशन कोर्स 2025 से संबंधित पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में प्रदान की जा रही है.

राजस्थान ए एन एम नर्सिंग कोर्स की अवधि

राजस्थान एएनएम ऐडमिशन फॉर्म के माध्यम से आपका चयन होने पर आपको प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और बच्चों की देखभाल करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. राजस्थान में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण (ANM) कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है. जिसमें 6 माह के इंटर्नशिप करवाई जाती है. इस कोर्स के लिए आवेदन केवल राजस्थान की महिला कर सकती हैं.

Age Limit

राजस्थान महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एडमिशन फॉर्म 2024 में आवेदन करने के लिए महिला की आयु 17 वर्ष से 34 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 31 दिसंबर 2024 के अनुसार की जाएगी। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग की अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी. आयु के सत्यापन हेतु जन्म तिथि के प्रमाण पत्र हेतु सेकेंडरी परीक्षा उत्तियां की अंक तालिका या प्रमाण पत्र मान्य होगा

विवरणन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
आयु सीमा17 वर्ष34 वर्ष

Application Fee

राजस्थान महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एडमिशन फॉर्म 2024-25 मे आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹20 का पोस्टल आर्डर आवेदन पत्र के साथ सलग्न करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना है. आवेदन शुल्क का भुगतान पोस्टल आर्डर के माध्यम से ऑफलाइन करना होगा।

Educational Qualification

राजस्थान ए एन एम ऐडमिशन 2024-25 के लिए अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
कला, विज्ञान, या वाणिज्य किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास छात्र आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान ए एन एम प्रवेश 2024-25 के आवेदन करने हेतु निम्न दस्तावेज/ प्रतियां तैयार रखेः

Rajasthan ANM Admission Form 2024-25 के लिए निम्न दस्तावेज होने आवश्यक है:

  • पासपोर्ट साईज फोटो एवं सादा कागज पर सामान्य हस्ताक्षर।
  • निवास प्रमाण पत्र
  • 12वीं की अंकतालिका।
  • मूल निवास सम्बन्धित दस्तावेज (यदि 12वीं राजस्थान के बाहर से की गई हो)
  • आरक्षण श्रेणी से सम्बन्धित प्रमाण पत्र।
  • आधार कार्ड की प्रति.

Rajasthan ANM Application Form 2024 Selection Process

राजस्थान ए एन एम नर्सिंग एडमिशन फॉर्म 2025 मैं उम्मीदवारों का चयन मेरिट आधारित होता है। चयन प्रक्रिया के मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं:

12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाती है।
मेरिट सूची में चयनित उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।
काउंसलिंग के दौरान दस्तावेज़ों का सत्यापन और सीट आवंटन किया जाएगा।

अन्य प्रमुख बिंदु निम्न है:

  1. चयन में राजस्थान के मूल निवासी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी, जिसके लिये सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किये गये मूल निवास प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति संलग्न करना आवश्यक है।
  2. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अजमेर से सीनियर सैकण्डरी अथवा इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त उत्तीर्ण परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पूर्णतया मैरिट के आधार पर जिलेवार श्रेणीवार मैरिट सूचियां तैयार की जाकर संबंधित संयुक्त निदेशक, जोन से प्रमाणित करवायी जायेंगी। संयुक्त निदेशक, जोन से प्रमाणित श्रेणीवार मैरिट सूचियां निदेशालय को भेजी जायेंगी। तत्पश्चात् निदेशालय के निर्देशन में आरक्षण की श्रेणीवार वरीयता के आधार पर चयन किया जायेगा। काउंसलिंग हेतु पृथक से तिथि निर्धारित कर इसकी सूचना दैनिक समाचार पत्र / विभागीय वेबसाईट www.rajswasthya.nic.in पर उपलब्ध करा दी जावेगी।
  3. मैरिट सूची / चयन सूची मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय एवं संबंधित जिला परिषद कार्यालय में उपलब्ध रहेगी तथा चयनित अभ्यर्थी को पत्र द्वारा भी सूचित किया जायेगा।
  4. चयनित अभ्यर्थियों को उनके चयन से संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र पर निर्धारित समय सीमा में अपने मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थिति देनी होगी अन्यथा चयन आदेश स्वतः ही निरस्त समझे जायेंगे।
  5.  चयनित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र प्रभारी के पास रहेंगे और
    उनका संबंधित बोर्ड / संस्थान से सत्यापन हो जाने पर ही लौटाये जा सकेंगे। यदि सत्यापन के दौरान किसी अभ्यर्थी के कोई दस्तावेज फर्जी पाये जायेंगे तो तत्काल प्रशिक्षण से पृथक करते हुये ऐसे अभ्यर्थी के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
  6.  यदि कोई अभ्यर्थी चयन के समय गर्भवती पाई जाती है तो उसके आगामी बैच में बिना पुनः आवेदन किये प्रशिक्षण में सम्मिलित किया जावेगा, बशर्ते अभ्यर्थी चयन की शेष शर्तों के अनुसार पूर्ण पात्रता रखती हो।
  7. चयन के संबंध में प्रस्तुत अभ्यावेदन / प्रतिवेदन का निस्तारण इस निदेशालय के निर्देशों के अध्यधीन होगा।
  8. समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी काउंसलिंग का समय प्रातः 9:30 से साय 2:00 बजे तक का ही निर्धारित रखेंगे।

ANM Admission Rajasthan 2024-25 Seats Details (Rajasthan ANM Government Colleges List 2024-25)

Name of office for trainingName of district penetration capacity
Chief Medical and Health OfficerAjmer60
Chief Medical and Health OfficerBhilwara45
Chief Medical and Health OfficerTonk45
Chief Medical and Health OfficerNagaur45
Chief Medical and Health OfficerBikaner60
Chief Medical and Health OfficerA thousand45
Chief Medical and Health OfficerGanganagar45
Chief Medical and Health OfficerHanumangarh45
Chief Medical and Health OfficerBharatpur60
Chief Medical and Health OfficerKarouli45
Chief Medical and Health OfficerSwai Madhopur45
Chief Medical and Health OfficerJaipur60
Chief Medical and Health OfficerAlwar45
Chief Medical and Health OfficerDausa45
Chief Medical and Health OfficerSikar45
Chief Medical and Health OfficerJhunjhunu45
Chief Medical and Health OfficerKota60
Chief Medical and Health OfficerOthers45
Chief Medical and Health OfficerBaran45
Chief Medical and Health OfficerJhalawar45
Chief Medical and Health OfficerUdaipur60
Chief Medical and Health OfficerBanswara45
Chief Medical and Health OfficerChittorgarh45
Chief Medical and Health OfficerRajsamand45
Chief Medical and Health OfficerDungarpur45
Chief Medical and Health OfficerJodhpur60
Chief Medical and Health OfficerBarmer45
Chief Medical and Health OfficerJaisalmer45
Chief Medical and Health OfficerSirohi45
Chief Medical and Health OfficerJalour45
Chief Medical and Health OfficerPali45
Chief Medical and Health OfficerPratapgarh45
Chief Medical and Health OfficerKekadi45
Total1650

How To Apply Rajasthan ANM Admission Form 2024-25

अब उम्मीदवारों का सवाल होगा कि राजस्थान ए एन एम के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन / एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें? यदि आप Rajasthan ANM Application Form 2024-25 भरना चाहते हैं तो आप निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  1. सबसे पहले उम्मीदवार को Department Of Medical, Health and Family Welfare की ऑफिशल वेबसाइट nic.in ओपन करना होगा.
  2. अब आप राजस्थान एएनएम आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा।
  3. सभी जानकारियां अध्ययन करने के बाद आवेदक को अधिसूचना में उपलब्ध आवेदन पत्र को A-4 साइज के उच्च गुणवत्ता के कागज पर प्रिंट करना है।
  4. अब आपको आवेदन पत्र में पूछे गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है।
  5. उसके बाद आवेदन पत्र मे निर्देशित जगह पर हस्ताक्षर करे एवं फोटो चिपकाए।
  6. आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज अटैच करें।
  7. अब आवेदन पत्र को लिफाफे में डालकर चिपकाए।
  8. आवेदन पत्र रजिस्टर्ड/साधारण डाक/स्पीड पोस्ट/व्यक्तिश: से भिजवाई जा सकती है निदेशालय को भिजवाए जाने वाले आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा तथा वे स्वतः ही अस्वीकार माने जाएगी।
  9. ध्यान रहे आवेदन पत्र निर्धारित तिथि से पूर्व कार्यालय पहुंच जाना चाहिए।

Important Links

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ेJoin Now
Rajasthan ANM Admission Form 2024Download Application Form
Rajasthan ANM Admission 2024-25 Notification PDFNotification Pdf
Rajasthan ANM Official WebsiteDMFH
Rajasthanjobportal.inHomepage
Join Whatsapp ChannelWhatsapp Channel

Leave a Comment