REET Result 2025 : राजस्थान रीट परीक्षा का रिजल्ट जारी, अपने रोल नंबर के माध्यम से देख रिजल्ट

REET Result 2025: राजस्थान पात्रता परीक्षा शिक्षक (REET) का आयोजन बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (BSER) द्वारा आयोजित करवाया गया था। रीट परीक्षा की सफलतापूर्वक आयोजन के बाद से ही उम्मीदवार जानना चाहते थे कि राजस्थान रीट रिजल्ट 2025 कब तक जारी किया जाएगा? REET Result 2025 का इंतजार अब समाप्त हो गया है। क्योंकि REET 2025 की परीक्षा का रिजल्ट आज 8 मई 2025 को घोषित कर दिया गया है, उम्मीदवारों के लिए अपने परिणामों को सही समय पर चेक करना और सभी अपडेट्स से अवगत रहना बेहद महत्वपूर्ण है। इसीलिए हम आपको आज Rajasthan REET Result 2025 के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं.

REET Result 2025 : राजस्थान रीट परीक्षा का रिजल्ट आज होगा जारी, 3:15 बजे से देख सकेंगे अपना परिणाम
Rajasthan REET Result 2025

इस लेख में हम REET परिणाम 2025 के बारे में सभी अहम जानकारी साझा करेंगे, जैसे कि परिणाम कैसे चेक करें?, रीट रिजल्ट रोल नंबर वाइज कैसे चेक करें? REET Result 2024 रीट लेवल 1 और 2 का परिणाम कब जारी किया जाएगा? महत्वपूर्ण तिथियाँ आदि के बारे में अवगत कराएंगे।

REET Result 2025: Overview

OrganizationBoard of School Education (BSER), Rajasthan
Exam NameRajasthan Eligibility Examination for Teachers (REET)
Advertisement. No.01/2024
REET Level 1 (Primary Teacher)For candidates applying for classes 1 to 5
REET Level 2 (Upper Primary Teacher)For candidates applying for classes 6 to 8
REETExam Date27-28 February 2025
CategoryREET Result 2024
REET Result 2024 Release Date08 May 2025
Official Websitereet2024.co.in

REET परीक्षा का आयोजन फरवरी में हुआ था

उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दे की बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन, राजस्थान द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा यानी रीट परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में किया गया था. यह परीक्षा दो दिन आयोजित की गई थी. रीट परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी को राजस्थान के विभिन्न केन्द्रो पर किया गया था. परीक्षा कुल तीन शिफ्ट में आयोजित की गई थी.

13 लाख से अधिक छात्र हुए थे शामिल

राजस्थान रीट परीक्षा के लिए 15.44 लाख छात्रों ने आवेदन किया था. जिनमें से 13 लाख 77 हजार इस परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें लेवल 1 के लिए तथा लेवल 2 के लिए अलग-अलग छात्र भी बैठे थे जिसकी जानकारी निम्न है:

  • लेवल 1 में: 4.06 लाख अभ्यर्थी
  • लेवल 2 में: 9.70 लाख अभ्यर्थी
  • लेवल 1 और लेवल दो दोनों में 1 लाख से अधिक

2 माह से बेरोजगार युवा कर रहे थे नौकरी का इंतजार

राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए रीट परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है. रीट परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में किया गया था जिसके लिए 13 लाख से अधिक छात्र दो माह से इंतजार कर रहे हैं. बीच में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं आ जाने के कारण परिणाम में देरी हुई थी. बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त हो गई है और रीट रिजल्ट 2025 का इंतजार अब समाप्त हो गया है.

REET Result 2025 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ

उम्मीदवार द्वारा रीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 दिसंबर से भरे गए थे. इसके आवेदन के अंतिम तिथि 15 जनवरी थी. उसके बाद परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी को तय हुआ. जिसके लिए एडमिट कार्ड 20 फरवरी को जारी कर दिए गए थे. परीक्षा समाप्ति के बाद आधिकारिक तौर पर उत्तर कुंजी 28 मार्च को जारी की गई थी. इसमें 5 सवालों पर बोनस अंक दिए गए और 2 प्रश्नों में दो-दो उत्तरों को सही माना गया. आधिकारिक तौर पर आंसर की जारी होने के बाद आज 8 मई 2025 को Rajasthan REET Result 2025 आधिकारिक वेबसाइट (BSER REET) पर घोषित कर दिया गया है.

रीट आवेदन शुरू होने की तिथि16 दिसंबर 2024
रीट आवेदन की अंतिम तिथि15 जनवरी 2025
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि20 फरवरी 2025
रीट परीक्षा की तिथि27 और 28 फरवरी 2025
आंसर की जारी होने की तिथि25 मार्च 2025
रीट रिजल्ट जारी होने की तिथि8 मई 2025 को दोपहर 3:15 पर

REET RESULt 2025 कैसे चेक करें: स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

REET परिणाम 2025 को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट आप निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से चेक कर सकते हैं:

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:
सबसे पहले BSER की आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाएं।

REET परिणाम लिंक पर क्लिक करें:
होमपेज पर “REET परिणाम 2025” का लिंक दिखाई देगा। उस लिंक पर क्लिक करें।

रीट लेवल फर्स्ट और सेकंड परिणाम लिंक पर क्लिक करें:
REET Level 1 Result 2025 या REET Level 2 Result 2025 के लिंक पर क्लिक करना है।

अपनी जानकारी दर्ज करें:
अब एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें अपनी रोल नंबर, जन्मतिथि और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। आप उन्हें दर्ज करें।

सबमिट बटन पर क्लिक करें:
सभी विवरण भरने के बाद “सबमिट” बटन पर क्लिक करें। आपका REET परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।

परिणाम डाउनलोड करें:
जैसे ही सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे परिणाम दिखाई देगा परिणाम आप इसे PDF के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

विवरण चेक करें:
प्राप्त परिणामों में दिए गए सभी विवरण को एक बार आप चेक कर लें। यदि कोई गलती हो तो BSER हेल्पलाइन से संपर्क करें।

Rajasthan REET 2025 Result Details Mentioned

REET रिजल्ट 2025 में उम्मीदवारों को निम्नलिखित महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी.

व्यक्तिगत जानकारी:
इसमें उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, पंजीकरण नंबर और परीक्षा केंद्र की जानकारी होगी।

प्राप्त अंक:
इस भाग में आपको रीट रिजल्ट में प्राप्त अंक की जानकारी मिलेगी यानी अपने कितने अंक अर्जित किए हैं।

पात्रता स्थिति:
परिणाम यह बताएगा कि उम्मीदवार ने परीक्षा पास की है या नहीं। य यानी वह रीत पात्रता परीक्षा को उत्तीर्ण किया है या नहीं।

कटऑफ अंक:
REET 2025 परीक्षा के लिए कटऑफ अंक BSER द्वारा जारी किए जाएंगे। कटऑफ अलग-अलग श्रेणियों (सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी आदि) के लिए अलग-अलग होंगे।

REET Result 2025: रीट परीक्षा के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स

REET कटऑफ अंक निर्धारित किए गए हैं। जिसे आप श्रेणीवार REET योग्यता अंक नीचे तालिका से देख सकते हैं:

केटेगरी टीएसपी के लिए REET योग्यता अंक (%)नॉन-टीएसपी के लिए REET योग्यता अंक (%)
सामान्य 6060
ST3655
SC, OBC, MBC, EWS5555
Ex-Servicemen & Widow5050
PwD4040
सहरिया जनजाति 3636

REET फाइनल उत्तर कुंजी 2025

आधिकारिक परिणाम घोषित होने से पहले, BSER REET फाइनल उत्तर कुंजी 2025 जारी करेगा। उम्मीदवार रीट फाइनल उत्तर कुंजी निम्न प्रकार से चेक कर पाएंगे:

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

होम पेज पर आपको “रीट अंतिम उत्तर कुंजी” का लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें।

संबंधित विषय (स्तर 1 या स्तर 2) का चयन करें।

अब आप अंतिम उत्तर कुंजी को डाउनलोड कर सकते हैं तथा अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं।

REET रिजल्ट 2025: सामान्य समस्याएँ और समाधान

REET परिणाम 2025 चेक करते समय कुछ समस्याएं आ सकती हैं. जिसके लिए हम आपको समस्याएं एवं समाधान से अवगत करा रहे हैं. आप निम्नलिखित समस्याएं को इस प्रकार से हल कर पाएंगे:

  1. वेबसाइट लोड नहीं हो रही है:
    कभी-कभी भारी ट्रैफिक के कारण आधिकारिक वेबसाइट सही से लोड नहीं होती। यदि ऐसा हो, तो कुछ समय बाद पुनः प्रयास करें या किसी दूसरे ब्राउज़र का इस्तेमाल करें।
  2. गलत विवरण:
    यदि आप कोई जानकारी दर्ज कर रहे हैं और वह गलत बता रहा है, तो BSER की हेल्पलाइन से संपर्क करें और समस्या का समाधान करें।
  3. परिणाम नहीं देख पा रहे हैं:
    यदि आप परिणाम नहीं देख पा रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आपने सही रोल नंबर और अन्य विवरण भरे हैं। अगर समस्या बनी रहती है, तो BSER की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें।

Rajasthan REET Result 2025 Important Links

Release Date8th May 2025 at 3:15 pm
REET Result 2025Check Now
REET Result 2025 HindiREET Result 2025 In Hindi
Exam Date27 and 28 February 2025
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join TelegramClick Here
Check All Latest Jobsrajasthanjobportal.in

Leave a Comment

WhatsApp Icon