10th 12th Board Exam Twise a Year : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाएगी.
मोदी सरकार बनते ही सरकार ने अपना कार्य शुरू कर दिया है। तथा मोदी सरकार के नए मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्रालय दिया गया है। उन्होंने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर नए नियम बनाने की सहमति प्रदान कर दी है। हम आपको शिक्षा मंत्रालय द्वारा बोर्ड परीक्षाओं संबंधी विभिन्न नियमों की जानकारी से अवगत कराएंगे। इसलिए पोस्ट को अंत तक पढ़े।
वर्ष में दो बार आयोजित होगी बोर्ड की परीक्षाएं
भारत सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को वश में दो बार करने के लिए सहमति प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा है कि Jee की तरह ही बोर्ड एग्जाम वर्ष में दो बार आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा है कि हम चाहते हैं कि बोर्ड विद्यार्थी लगातार तैयारी जारी रख सके एवं उनका सिलेबस का बोझ भी ज्यादा ना पड़े इसे लेकर यह नियम बनाए जा रहे हैं।
सीबीएसई ने राज्यों के बोर्ड से किया संवाद
केंद्र सरकार को पूरे भारत में लागू करने के लिए सभी राज्यों के बोर्ड से इस संबंध में चर्चा की जा रही है। चर्चा का माध्यम सीबीएसई बोर्ड है। अगर सब कुछ सही रहा तो वर्ष 2025 से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं वर्ष में दो बार आयोजित होगी। यानी शैक्षणिक सत्र 2025-26 में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा दो बार करवाने का प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
मानसिक विकास के लिए यह पैटर्न आवश्यक
यदि आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं या उनके माता-पिता है तो आपके लिए बड़ी खबर है। क्योंकि शिक्षा मंत्रालय अपनी बोर्ड परीक्षा नियमों में बदलाव करने जा रहा है। जिसकी जानकारी आपको होनी आवश्यक है। इस पैटर्न का लाने का प्रमुख लक्ष्य है कि छात्रों पर कोई भी अतिरिक्त मानसिक दबाव न हो और उनका विकास सही प्रकार से हो सके इसीलिए इस फार्मूले को लागू किया जा सकता है।
10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में यदि इस पैटर्न को लागू किया जाता है तो छात्रों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलकर सामने आएगा। एवं छात्र लगातार 6-6 महीने में तैयारी कर सकेगा एवं छात्रों को इससे बेहतर प्रदर्शन का विकल्प मिलेगा।
शिक्षा मंत्री द्वारा बताया गया कि एक परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह में किया जाएगा तथा दूसरी परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में किया जाएगा। इस एजुकेशन पॉलिसी के लाने के बाद बच्चों को तनाव मुक्त किया जा सकेगा। तथा उनकी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी भी सही प्रकार से हो पाएगी। तथा इससे शिक्षा व्यवस्था भी सुधरेगी।
10th 12th Board Exam Twise a Year Update
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा बताया गया की 10वीं और 12वीं के छात्रों को दोनों एग्जाम देने के लिए विकल्प दिया जाएगा। तथा दोनों परीक्षाओं में जिसमे भी ज्यादा स्कोर प्राप्त किए हैं उसे अंतिम माना जाएगा। यानी आपको दो परीक्षाएं देनी होगी तथा यदि आपने पहले परीक्षा में ज्यादा अंक अर्जित किए हैं तो वह ही आपका अंतिम अंक माने जाएंगे।