Candidates appeared in Rajasthan Pashu Parichar Exam 2024 : पशु परिचर परीक्षा में 7 लाख से अधिक छात्रों ने नहीं दी परीक्षा, बोर्ड अध्यक्ष ने जताया दुख!

Candidates Appeared In Rajasthan Pashu Parichar Exam 2024 : राजस्थान पशु परिचर परीक्षा आयोजित की जा चुकी है। इस परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर 2024 से 3 दिसंबर 2024 कल 6 पारियों में आयोजित किया गया। परीक्षा का सफलता पूर्ण का आयोजन किया जा चुका है। लेकिन बोर्ड अध्यक्ष द्वारा परीक्षा समाप्ति के बाद उपस्थित एवं अनुपस्थित छात्रों के आंकड़े जारी किए हैं। तथा उन्होंने इस संबंध में निराशा जताई है। आज हम आपको राजस्थान पशु परिचर परीक्षा में शामिल हुए कुल उम्मीदवारों की संख्या बताएंगे। क्योंकि इस बार लाखों छात्रों ने परीक्षा छोड़ी है।

Candidates appeared in Rajasthan Pashu Parichar Exam 2024 : पशु परिचर परीक्षा में 7 लाख से अधिक छात्रों ने नहीं  दी परीक्षा, बोर्ड अध्यक्ष ने जताया दुख!

Rajasthan Pashu Parichar Exam was conducted for 5934 posts (5934 पदों के लिए आयोजित हुई पशु परिचर परीक्षा)

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा राजस्थान पशु परिचर परीक्षा का आयोजन 5934 पदों के लिए किया जा रहा है। राजस्थान एनिमल अटेंडेंट परीक्षा के लिए 17 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा उपस्थिति एवं अनुपस्थित छात्रों के आंकड़े जारी कर दिए हैं। हम आपको सभी परियों में उपस्थित हुए छात्र तथा अनुपस्थित हुए छात्रों की संख्या बता रहे हैं।

Rajasthan Animal Attendant 1st Shift (01/12/2024) Candidates Appeared (राजस्थान पशु परिचर पहली शिफ्ट में उपस्थित)

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा आयोजित हुई 1 दिसंबर 2024 सुबह की पारी में 293912 छात्र पंजीकृत थे। इस परीक्षा में 19747 छात्रों ने परीक्षा दी। जबकि 103165 छात्र अनुपस्थित रहे। इस प्रकार राजस्थान एनिमल अटेंडेंट पहली शिफ्ट की उपस्थिति 64.90% रही।

Rajasthan Pashu Parichar 2nd Shift (01/12/2024) Candidates Appeared (राजस्थान पशु परिचर दूसरी शिफ्ट में उपस्थित)

राजस्थान पशु परिचर दूसरी शिफ्ट में भी 293912 छात्र परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। इस शिफ्ट में उपस्थित 189722 रही। जबकि अनुपस्थित 104190 रही। इस प्रकार 1 दिसंबर 2024 शाम की परी की उपस्थिति प्रतिशत 64.55% था।

RSMSSB Animal Attendant 3rd Shift (02/12/2024) Candidates Appeared (राजस्थान पशु परिचर तीसरी शिफ्ट में उपस्थित)

बोर्ड द्वारा 2 दिसंबर 2024 को भी प्रथम पारी में 293912 छात्रों को परीक्षा के लिए पंजीकृत किया था। जिसके लिए 180210 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि अनुपस्थित छात्रों की संख्या 113702 रही। इस प्रकार उपस्थित प्रतिशत 61.31% रहा।

Rajasthan Pashu Parichar 4th Shift (02/12/2024) Candidates Appeared (राजस्थान पशु परिचर चौथी शिफ्ट में उपस्थित)

2 दिसंबर 2024 दूसरी शिफ्ट के लिए 293912 छात्र पंजीकृत किए गए थे। इस शिफ्ट में उपस्थित 179273 रही। जबकि अनुपस्थित 114639 रही। 2 दिसंबर 2024 दूसरी शिफ्ट का प्रतिशत 61 प्रतिशत रहा।

RSMSSB Pashu Parichar 5th Shift (03/12/2024) Candidates Appeared (राजस्थान पशु परिचर पांचवी शिफ्ट में उपस्थित)

3 दिसंबर 2024 पहली शिफ्ट के लिए 293912 छात्रों को परीक्षा में शामिल करने के लिए पंजीकृत किया गया था। जबकि इस परीक्षा में उपस्थित केवल 160897 रही। जबकि अनुपस्थित 13315 रही। इस प्रकार उपस्थित प्रतिशत 54.74 रहा।

Rajasthan Animal Attendant 6th Shift (03/12/2024) Candidates Appeared (राजस्थान पशु परिचर छठी शिफ्ट में उपस्थित)

3 दिसंबर को आखिरी एवं छठी शिफ्ट के लिए 294337 छात्रों को परीक्षा के लिए पंजीकृत किया गया था। जिसमें 151717 छात्रों उपस्थित हुए। जबकि 142620 छात्र इस शिफ्ट में अनुपस्थित रहे। तथा उपस्थित प्रतिशत 51.55% रहा।

राजस्थान पशु परिचर परीक्षा में सभी शिफ्ट की कुल उपस्थिति (Total Candidates appeared in Rajasthan Pashu Parichar Exam 2024)

एनिमल अटेंडेंट 2024 परीक्षा के लिए 1763897 छात्र पंजीकृत थे। जिसमें से 1052566 छात्रों ने परीक्षा दी। तथा इस परीक्षा के लिए 711331 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा की कुल उपस्थिति 59.67 प्रतिशत रही।

पशुपरिचारक2023
परीक्षा तिथि01-12-2024 से03-12-2024 तकसभी शिफ्ट की उपस्थिति
स्नोक्षमताउपस्थितअनुपस्थितकुल% उपस्थित
101.12.2024 सुबह29391219074710316529391264.90
201.12.2024 आर शाम29391218972210419029391264.55
302.12.2024 प्रातः29391218021011370229391261.31
402.12.2024 शाम29391217927311463929391261.00
503.12.2024 प्रातः29391216089713301529391254.74
603.12.2024 शाम29433715171714262029433751.55
कुल17638971052566711331176389759.67

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज का बड़ा बयान

इस परीक्षा में अनुपस्थित होने वाले छात्रों के लिए सोशल मीडिया पर बोर्ड अध्यक्ष द्वारा दुख जताते हुए बड़ा बयान जारी किया है उन्होंने कहा:

एक परीक्षा में सात लाख कैंडिडेट्स अब्सेंट, बहुत ही दुखद। ये आरोप प्रत्यारोप का विषय नहीं है बल्कि सोचने और मनन करने का गंभीर विषय है। बोर्ड ने पहले REET में 25 जिलों में परीक्षा कराई थी और ज्यादातर हमारी परीक्षाएं 7 जिलों में ही होती रही हैं। पशु परिचर परीक्षा हमने 33 जिलों में कराई फिर भी उपस्थिति 60% ही रही। आप सबके दिए हुए कुछ सुझावों पर हम पहले से ही काम कर रहे हैं, और भी इंप्रूवमेंट करेंगे। मगर इसी परीक्षा में यदि जितने लोग आए उतने ही लोगों ने परीक्षा फॉर्म भरा होता तो क्या क्या बेहतर हो सकता था?

  • 1. कम संख्या होने से हम और ज्यादा कैंडिडेट्स को उनके गृह जिलों में एडजस्ट कर पाते।
  • 2. कम सेंटर यानी कम स्कूलों का परीक्षा के लिए बंद करना यानी बच्चों की पढ़ाई में कम हर्जाना होता।
  • 3. कम टीचर्स की आवश्यकता और संसाधनों और लागत की बचत
  • 4. जितना छोटा एग्जाम उतना अच्छा कंट्रोल, जितना बड़ा एग्जाम उतनी बड़ी पेपर लीक, नकल आदि की समस्या।
  • 5. बजाए छह पारी के कम पारियों में एग्जाम normalisation में हेल्प करता है और स्कूलों में परीक्षाओं के दिन कम खराब होते हैं।
  • 6. पेपर, फ्यूल और टाइम की बचत जो आज के युग में बहुत महत्वपूर्ण है।
  • पांच सात परसेंट का किसी कारणवश अब्सेंट होना समझ में आता है मगर 40% का अब्सेंट होना बहुत निराशाजनक है जिससे वह सब नुकसान हुए जो मैंने यहां लिखे। हम हमारी कमियों को कम करने का प्रयास करेंगे। उम्मीद है युवा अपनी जिम्मेवारी समझते हुए ही आगामी परीक्षाओं में फॉर्म भरेंगे।

Leave a Comment