India Post Gramin Dak Sevak Bharti : भारतीय डाक विभाग में दसवीं पास के लिए जीडीएस में 21413 पदों पर निकली भर्ती

India Post Gramin Dak Sevak Bharti : भारतीय पोस्ट विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवक के नई भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है। भारतीय डाक विभाग द्वारा विभिन्न कार्यालय में ग्रामीण डाक सेवकों के रिक्त पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। ऑनलाइन आवेदन इंडिया पोस्ट जीडीएस की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन किए जाएंगे। भारतीय डाक विभाग द्वारा जनवरी सर्किल 2025 के लिए शाखा पोस्ट मास्टर सहायक शाखा पोस्ट मास्टर के 21413 पदों पर बंपर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए इच्छुक आवेदक 10 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से आपको इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025 के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है.

India Post Gramin Dak Sevak Bharti : भारतीय डाक विभाग में दसवीं पास के लिए जीडीएस में 21413 पदों पर निकली भर्ती
India Post Gramin Dak Sevak Bharti

इंडिया पोस्ट जीडीएस (ग्रामीण डाक सेवक) भर्ती 2025: लघु जानकारी

भारतीय डाक विभाग द्वारा डाक विभाग में डाक सेवकों के 21000 से अधिक पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं जिसके लिए लघु जानकारी निम्न है:

पैरामीटरविवरण
परीक्षा का नामIndia Post GDS Recruitment 2025
संगठन का नामभारतीय डाक विभाग
नौकरी का स्थानसंपूर्ण भारत
चयन चरणमेरिट सूची, दस्तावेज़ सत्यापन, चिकित्सा परीक्षा
शैक्षणिक योग्यताकक्षा 10 पास
आयु सीमा18 से 40 वर्ष
आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in

भारतीय डाक विभाग जीडीएस (ग्रामीण डाक सेवक) भर्ती 2024-2025 रिक्ति विवरण

इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक के 21413 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। रिक्त पदों की सूचना जारी कर दी गई है। भारतीय डाक के 36 सर्कल में इस भर्ती का आयोजन किया जाएगा। इंडिया पोस्ट जीडीएस सर्किल वाइज वैकेंसी की संख्या निम्न है:

क्रम सं.सर्कल नामकुल रिक्तियां
1आंध्र प्रदेश1215
2असम (असमिया/असोमिया)501
3असम (बंगाली/बांग्ला)145
4असम (बोडो)10
5असम (अंग्रेजी/हिंदी)8
6बिहार783
7छत्तीसगढ़638
8दिल्ली30
9गुजरात1203
10हरियाणा82
11हिमाचल प्रदेश331
12जम्मू-कश्मीर255
13झारखंड822
14कर्नाटक1135
15केरल1385
16मध्य प्रदेश1314
17महाराष्ट्र (कोंकणी/मराठी)25
18महाराष्ट्र (मराठी)1473
19नॉर्थ ईस्टर्न (बंगाली/काक बराक)118
20नॉर्थ ईस्टर्न (अंग्रेजी/हिंदी)587
21नॉर्थ ईस्टर्न (अंग्रेजी/हिंदी और गारो)66
22नॉर्थ ईस्टर्न (अंग्रेजी/हिंदी और खासी)117
23नॉर्थ ईस्टर्न (अंग्रेजी/मणिपुरी)301
24नॉर्थ ईस्टर्न (मिज़ो)71
25ओडिशा1101
26पंजाब (अंग्रेजी/हिंदी)18
27पंजाब (पंजाबी)392
28तमिलनाडु2292
29उत्तर प्रदेश3004
30उत्तराखंड156
31पश्चिम बंगाल (बंगाली)869
32पश्चिम बंगाल (बंगाली/नेपाली)519
33पश्चिम बंगाल (भूटिया/अंग्रेजी/लेप्चा/नेपाली)18
34पश्चिम बंगाल (अंग्रेजी/हिंदी)14
35पश्चिम बंगाल (नेपाली)14
36तेलंगाना519
कुल21413

इंडिया पोस्ट विभाग जीडीएस (ग्रामीण डाक सेवक) रिक्ति 2025-महत्वपूर्ण तिथियां

घटनातिथि
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि10/02/2025
आवेदन की अंतिम तिथि03/03/2025
मेरिट सूचीबाद में घोषित किया जायेगा

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025- आवेदन शुल्क

इंडिया पोस्ट जीडीएस के आवेदन के लिए आपको निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सभी पदों के लिए आवेदक को ₹100 आवेदन शुल्क देना है। जबकि महिला वर्ग, एससी, एसटी वर्ग, पीडब्लूडी वर्ग और ट्रांस वूमेन के आवेगा के लिए शुल्क भुगतान में छूट दी गई है। यानी आरक्षित वर्गों को छोड़कर बाकी सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट, क्रेडिट, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है। एक बार आवेदन शुल्क का भुगतान करने पर आपको वापस नहीं दिया जाएगा।

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025 के लिए पात्रता मापदंड

इंडिया ग्रामीण डाक सेवक भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को निर्धारित किए गए पात्रता एवं मापदंड को पूरा करना होगा जैसे आप निम्न प्रकार से समझ सकते हैं:

(i) आयु सीमा (Age Limit)

देव उम्मीदवार जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष

आयु में आरक्षित वर्गों को छूट दी जाएगी। जैसे अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार को 5 वर्ष की छूट, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 3 वर्ष की छूट, ईडब्ल्यूएस वर्ग को किसी भी प्रकार के छूट नहीं, पीडब्लूडी उम्मीदवार को 10 वर्ष की छूट, पीडब्ल्यूडी और ओबीसी उम्मीदवार को 13 वर्ष की छूट और पीव्ब्लूडी व तथा एससी, एसटी वर्ग को 15 वर्ष की छूट दी जाएगी।

आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार की जाएगी।

(ii) शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

इंडिया पोस्ट जीडीएस ग्रामीण डाक सेवक भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को निर्धारित क्षेत्र की योग्यता का पालन करना होगा

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा (Senior Secondary School) उत्तीर्ण होनी चाहिए।

(III) अन्य योग्यता

उम्मीदवार की अन्य योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार जिस सर्कल के लिए आवेदन कर रहा है उसे उस सर्कल की भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

इंडिया पोस्ट जीडीएस रिक्ति 2025 चयन प्रक्रिया

आरएसएमएसएसबी लाइव स्टॉक असिस्टेंट (पशुधन सहायक) भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया विभिन्न चरणों में आयोजित की जाएगी। मुख्य चरण निम्न प्रकार हैं:

(i) मेरिट लिस्ट (Merit List)

सबसे पहले उम्मीदवारों के आवेदन की योग्यता के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट कई भागों में जारी की जाएगी. पिछली जीडीएस भर्ती के लिए 6 मेरिट लिस्ट जारी की गई थी.

(ii) दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

मेरिट लिस्ट में जिस उम्मीदवार का नाम है उसे दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा दस्तावेज सत्यापन के लिए आपको शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे।

(iii) मेडिकल परीक्षा (Medical Exam)

दस्तावेज सत्यापन होने के बाद आपको मेडिकल परीक्षण से गुजरना होगा।

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025 हेतु आवेदन प्रक्रिया ?

भारतीय ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन indiapostgdsonline.gov.in के माध्यम से किए जाएंगे। जिसके लिए दो चरणों में आवेदन करने होंगे। यह 2 चरण निम्न है:

चरण 1.पंजीकरण

  1. सबसे पहले उम्मीदवार इंडिया पोस्ट जीडीएस ऑनलाइन की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें
  2. उसके बाद कैंडिडेट कॉर्नर पर जाएं
  3. वहां पर जाकर स्टेज वन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
  4. रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार को मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आवेदक का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि आदि की जानकारी सबमिट करके पंजीकरण करवाना होगा।
  5. पंजीकरण करवाने के बाद आपको पंजीकरण आईडी और पासवर्ड प्राप्त होंगे जिन्हें लॉगिन के लिए उपयोग करें.

चरण 1. लॉगिन और अप्लाई

  1. पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद लॉगिन पर जाएं.
  2. लॉगिन के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और अपने सर्किल का चयन करना है.
  3. उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे गई सभी जानकारी को भरें
  4. उसके बाद अपने प्राथमिकताएं से चूज करें।
  5. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  6. सभी जानकारी को एक बार पुणे चेक करें।
  7. अब अपने आवेदन पत्र सबमिट कर दें.
  8. भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें

India Post Gramin Dak Sevak Bharti 2025 Important Links

आवेदन करने का लिंकApply Online
नोटिफिकेशनNotification
पदों का नोटिफिकेशनवैकेंसी
Official Websiteindiapostgdsonline.gov.in
भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए ज्वाइन करेंWhatsApp Group | Telegram group

Leave a Comment

WhatsApp Icon