Indian Navy Apprentice Vacancy 2024 : भारतीय नौसेना मे 10वी पास के लिए निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू

Indian Navy Apprentice Vacancy 2024 : इंडियन नेवी द्वारा समय-समय पर अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करता है. प्रशिक्षुता प्रशिक्षण बैच 2025-26 के लिए भी नौसेना डॉकयार्ड प्रशिक्षु स्कूल, विशाखापत्तनम में एक वर्ष की अवधि के लिए विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षुता प्रशिक्षण के लिए आईटीआई योग्य भारतीय राष्ट्रीय उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इच्छुक एवं योग्य आवेदक जो दसवीं पास एवं आईटीआई उत्तीर्ण हैं तथा भारतीय नौसेना में अप्रेंटिस करना चाहते हैं तो वे भारतीय नौसेना अपरेंटिस रिक्ति 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। हमारे द्वारा इस भर्ती की अन्य विवरण आगे उपलब्ध करवाई जा रहे हैं.

Indian Navy Apprentice Vacancy 2024 : भारतीय नौसेना मे 10वी पास के लिए निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू

Navy Apprentice Recruitment 2024 Overview

भर्ती बोर्ड का नामभारतीय नौसेना
पद का नामअप्रेंटिस
अंतिम तिथि2 जनवरी 2025
आवेदन माध्यमऑनलाइन
कैटगरीIndian Navy Apprentice Recruitment 2024
आधिकारिक वेबसाइटwww.joinindiannavy.gov.in

Indian Navy Apprentice Recruitment 2024 Online Apply

भारतीय नौसेना प्रशिक्षु भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 नवंबर 2024 से प्रारंभ होंगे। जबकी ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है. ऑनलाइन आवेदन करने से पहले निर्धारित पत्रता की जांच जरूर कर लें। ऑनलाइन आवेदन अप्रेंटिसशिप इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन किए जाएंगे।

Indian Navy Apprentice Vacancy Notification 2024

इंडियन नेवी अप्रेंटिस भर्ती 2024 के नोटिफिकेशन 275 पदों के लिए जारी किया गया है. जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 143 रिक्त पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 75 पद, अनुसूचित जाति के लिए 39 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 18 पद, जबकी लोक निर्माण विभाग एवं पूर्व सर्विसमैन के लिए 8-8 पद निर्धारित किए गए हैं. पदों का वर्गीकरण निम्न प्रकार है:

योग्यरिक्तियां
SIप्रशिक्षुता नामित ट्रेडआईटीआई ट्रेड्सकुल पोस्टसामान्य वर्गअन्य पिछड़ा वर्गअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिलोक निर्माण विभागएक्स सर्विसमैन
1.मैकेनिक डीजल2513741
2.इंजीनियर105311
3.मैकेनिक (सेंट्रल एसी प्लांट, इंडस्ट्रियल कूलिंग और पैकेज एयर कंडीशनिंग)105311
4.फाउंड्रीमैन53110
5.फिटर40211153
6.नलकार2513741
7.मैकेनिक मशीन टूल रखरखाव53110
8.इलेक्ट्रीशियन2513741
9.उपकरण मैकेनिक105311
10.इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक2513741
11.वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक)137321
12.शीट मेटल वर्कर2714742
13.जहाज़ बनाने वाला (लकड़ी)2211632
14.चित्रकार (सामान्य)137321
15.मैकेनिक मेक्ट्रोनिक्स105311
16.कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक105311
कुल रिक्तियां27514375391888

Indian Navy Apprentice Recruitment 2024 : Age Limit

इंडियन नेवी अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) कार्यालय के लिए कोई ऊपरी आयु प्रतिबंध नहीं है। न्यूनतम आयु 14 वर्ष है और खतरनाक व्यवसायों के लिए यह ‘प्रशिक्षु अधिनियम 1961 के अनुसार 18 वर्ष है। यानी, 02 मई 2011 को या उससे पहले पैदा हुए उम्मीदवार पात्र हैं।

Indian Navy Apprentice Bharti 2024: Application Fee

दक्षिण पूर्वी रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Indian Navy Apprentice Vacancy 2024 : Educational Qualification

भारतीय नौसेना अपरेंटिस भर्ती 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवीं कक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. जबकि आईटीआई में उसके 65% अंक होने अनिवार्य हैं. बिना अंक/ग्रेड/ग्रेड पॉइंट/प्रतिशत के एसएससी/मैट्रिकुलेशन और आईटीआई प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Indian Navy Apprentice Vacancy: Selection Process

इस भर्ती के पहले चरण में उम्मीदवार के दस्तावेज के अनुसार आईटीआई और दसवीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

मेरिट लिस्ट में नाम आने पर उम्मीदवार का दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।

तथा सबसे अंत में मेडिकल फिटनेस टेस्ट किया जाएगा।

भारतीय नौसेना अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवारों को पहले राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना (एनएपीएस) के तहत www.apprenticeshipindia.gov.in पर ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा।

पंजीकरण से पहले, उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना होगा कि आधार कार्ड और एसएससी/मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र दोनों में नाम और जन्म तिथि समान है। अन्यथा, एसएससी प्रमाण पत्र के अनुसार आधार कार्ड में विवरण बदलें।.

www.apprenticeshipindia.gov.in. वेब पोर्टल खोलें। होम पेज में ‘रजिस्टर’ मॉड्यूल पर क्लिक करें और ड्रॉप डाउन मेनू से ‘उम्मीदवार’ पर क्लिक करें।

अब उम्मीदवार के लिए पंजीकरण का पेज ओपन होगा।

इस पेज में पूछे गए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।

अब आवेदन को सबमिट करें सबमिशन के बाद, प्रोफ़ाइल सक्रियण के लिए ई-मेल के माध्यम से एक सिस्टम जनरेटेड ऑटो मेल प्राप्त होगा।

यदि आपने पंजीकरण सफलतापूर्वक किया है तो आप उसके बाद लॉगिन कर सकते हैं।

इसके बाद, होम पेज में ‘प्रशिक्षुता के अवसर’ पर क्लिक करें और मेनू से ‘स्थापना नाम से खोजें’ पर क्लिक करें

और बड़े अक्षरों में “नेवल डॉकयार्ड” (स्थापना आईडी: E08152800002) दर्ज करें और नौसेना डॉकयार्ड, विशाखापत्तनम का चयन करें।

अब आवेदन पत्र में पूछे गए सभी जानकारी को भारी।

यदि आपने सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरा है तो अंतिम रूप में सबमिट बटन पर क्लिक करें।

इस प्रकार आप इंडियन नेवी अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर पाएंगे।

इंडियन नेवी अप्रेंटिस भर्ती 2024 महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन शुरू: 29/11/2024
अंतिम तारीख: 
02/01/2025

अधिसूचना

आवेदन करने का लिंक

Leave a Comment