Railway ALP Vacancy Increased : रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती अब 18799 पदों पर होगी

Railway ALP Vacancy Increased : रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती की तैयारी करने वाली छात्रों के लिए बड़ी खबर है।

यदि आप आरआरबी एएलपी भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। क्योंकि रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर होने वाली भर्तियों की संख्या में बढ़ोतरी की है। तथा अब यह भर्ती बंपर पदों पर आयोजित होगी। हमारे द्वारा आपको रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट की बढ़ी हुई वैकेंसी के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।

Railway ALP Vacancy Increased : रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती अब 18799 पदों पर होगी

RRB ALP Vacancy 2024 Increased

रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट के लिए 5696 पदों पर आवेदन मांगे गए थे। लेकिन अब इस भर्ती में पदों की संख्या को बढ़ा दिया गया है। रेलवे के सभी 16 जोन मे असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर बढ़ोतरी की गई है। पदों की बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। तथा हो सकता है कि अब रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट के आवेदन फार्म रिओपन किए जाएं। क्योंकि रेलवे द्वारा एएलपी के लिए आवेदन 19 फरवरी 2024 तक मांगे गए थे। तथा आवेदन की प्रक्रिया अब बंद हो चुकी है।

आरआरबी रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों की जगह 18799 पदों पर होगी भर्ती

भारतीय रेलवे द्वारा सहायक लोको पायलट के 5696 पदों को बढ़ाकर 18799 कर दिया गया है। सभी 16 जोन के लिए पदों की संख्या भी जारी कर दी गई है। हमारे द्वारा सभी जोन के लिए बढ़ाई गई पदों की संख्या की जानकारी आगे उपलब्ध करवाई जा रही है। आपने जिस जोन के लिए आवेदन किया था उसे जोन में बड़ी हुई संख्या को देख सकते हैं।

RRB ALP Vacancy Increased Zone Wise

रेलवे सहायक लोको पायलट की बढ़ी हुई पदों की संख्या के नोटिफिकेशन के अनुसार सेंट्रल रेलवे में 535 वैकेंसी थी जिसे 1783 कर दिया गया है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे में पदों के बढ़ोतरी नहीं की गई है। ईस्ट कोस्ट रेलवे मैं पदों की संख्या को 1595 कर दिया गया है। ईस्टर्न रेलवे में 415 से बढ़कर 1382 कर दिया गया है। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में 241 पदों को बढ़ाकर 802 कर दिया गया है। नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे में 43 पदों को बढ़ाकर 143 किया गया है।

नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे मैं 129 असिस्टेंट लोको पायलट के 139 पद थे जिसे बढ़ाकर 428 किया गया है। नॉर्दर्न रेलवे मे 499 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में 228 की जगह 761 पदों पर भर्ती की जाएगी। साउथ सेंट्रल रेलवे में 585 पदों को बढ़ाकर 1949 कर दिया गया है। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गई है यहां 1192 पदों की जगह 3973 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा। इस प्रकार साउथ वेस्टर्न रेलवे में 473 पदों की जगह 1576 पदों पर भारती की जाएगी।

साउथ ईस्टर्न रेलवे में 300 पदों की जगह 1001 पदों पर असिस्टेंट लोको पायलट का भर्ती का आयोजन किया जाएगा। वेस्ट सेंट्रल रेलवे में 219 पदों की संख्या को बढ़ाकर 729 कर दिया गया है। एवं वेस्टर्न रेलवे में 413 पदों की जगह 1376 पदों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

Railway ALP Vacancy Increased Check

असिस्टेंट लोको पायलट के पदों में बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन यहां से देखें

Leave a Comment