Rajasthan PTET Cut Off Marks : यदि पीटीईटी में इतने अंक आए तो आपका एडमिशन पक्का

Rajasthan PTET Cut Off Marks : राजस्थान पीटीईटी की संभावित कट ऑफ की जानकारी आगे उपलब्ध करवाई जा रही है.

Rajasthan PTET Cut Off Marks : यदि पीटीईटी में इतने अंक आए तो आपका एडमिशन पक्का

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। एवं काउंसलिंग की प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरे होने के बाद छात्रों को 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम एवं 4 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा। जिन छात्रों के अच्छे अंक आए हैं वह काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं तथा जानना चाहते हैं की काउंसलिंग के बाद कितने अंकों पर एडमिशन मिलेगा।

राजस्थान ऑन परीक्षा तिथि

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का आयोजन 9 जून को किया गया था। परीक्षा सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में लगभग चार लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। तथा वे राजस्थान पीटीईटी कट ऑफ जाना चाहते हैं। इस वर्ष पीटीईटी परीक्षा में पिछले वर्ष से कम छात्रों ने भाग लिया था। जिसके कारण कटऑफ में थोड़ा बदलाव हो सकता है।

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा पीटीईटी B.Ed एंट्रेंस एग्जाम जारी करके स्कोर कार्ड जारी कर दिए हैं। तथा मेरिट लिस्ट पीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इस वर्ष 2 वर्षीय बीएड के लिए टॉपर देवीलाल थे जो की हनुमानगढ़ से थे उन्होंने 511 अंक प्राप्त किया। इस प्रकार 4 वर्षीय बीएड के लिए टॉपर अक्षरा सैनी की जिन्होंने 514 अंक प्राप्त किया एवं वह झुंझुनू जिले से थी। इस बार परीक्षा 4.27 लाख छात्रों ने आवेदन किया था एवं 88.52% ही छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।

पिछले वर्ष की पीटीईटी कटऑफ

वर्तमान संभावित कटऑफ से पहले आपको पिछले वर्ष क्या कट ऑफ थी इसकी जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है।

पिछले वर्ष सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी की कट ऑफ 349। जबकि सामान्य वर्ग की महिला की 328 कट ऑफ थी। अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी की कट ऑफ 338 जबकि महिला की 319 थी। एमबीसी वर्ग की कट ऑफ 314 अंक थी एवं महिला की 309 थी। अनुसूचित जाति के पुरुष उम्मीदवार की कट ऑफ 314 एवं महिला की 299 थी। एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुष परीक्षार्थी की कट ऑफ 301 थी जबकि महिला की 293 थी।

राजस्थान पीटीईटी 2024 की संभावित कट ऑफ

राजस्थान पीटीईटी संभावित कट ऑफ की जानकारी आप यहां से देख पाएंगे:

इस वर्ष सामान्य वर्ग के पुरुष परीक्षार्थी की कट ऑफ 350 से 370 तक हो सकती है। जबकि सामान्य वर्ग की महिला की कट ऑफ 320 से 330 संभावित है। इस प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग की कट ऑफ पुरुष के लिए 340 से 350 जबकि महिला की 315 से 325 रह सकती है। एमबीसी के पुरुष अभ्यर्थी के लिए कट ऑफ 310 से 320 रह सकती है। जबकि एमबीसी महिला की कट ऑफ 300 से 310 रह सकती है। अनुसूचित जाति के पुरुष उम्मीदवार के लिए कट ऑफ 310 से 320 जबकि महिला की 290 से 300 रह सकती है। इस प्रकार अनुसूचित जाति के पुरुष परीक्षार्थी की कट ऑफ 290 से 300 जबकी महिला की 285 से 295 रह सकती है।

हमारे द्वारा राजस्थान पीटीईटी कट ऑफ 2024 2 वर्षीय आर्ट्स, साइंस एवं 4 वर्षीय पीटीईटी कट ऑफ साइंस, आर्ट्स आदि की जानकारी उपलब्ध करवाई गई। मुख्य कट ऑफ में एवं संभावित कट में कुछ अंकों का अंतर हो सकता है।

Rajasthan PTET Cut Off Marks Check

राजस्थान पीटीईटी कट ऑफ के एलॉटमेंट रिजल्ट के साथ जारी कर दी जाएगी। एवं उन छात्रों की सूची जारी कर दी जाएगी जिन्हें कॉलेज मिला है। हम आपको राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग से लेकर अलॉटमेंट एवं कटऑफ की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे।

Leave a Comment