RTE Rajasthan Lottery Result 2025-26 : आरटीई राजस्थान लॉटरी रिजल्ट जारी, यहां से देखें आपके बच्चे का एडमिशन हुआ या नहीं

RTE Rajasthan Lottery Result 2025-26 : प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, राजस्थान द्वारा आज 9 अप्रैल 2025 को राजस्थान आरटीई लॉटरी रिजल्ट 2025 की घोषणा कर दी है। जिन अभिभावकों ने अपने बच्चों के लिए शिक्षा के अधिकार के तहत एडमिशन के लिए आवेदन किया था वह अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम (Rajasthan RTE Lottery Result 2025) देख सकते हैं। हमारे द्वारा आरटीई राजस्थान लॉटरी रिजल्ट 2025-26 देखने का सीधा लिंक भी उपलब्ध करवा दिया है।

RTE Rajasthan Lottery Result 2025-26 : आरटीई राजस्थान लॉटरी रिजल्ट जारी, यहां से देखें आपके बच्चे का एडमिशन हुआ या नहीं
RTE Rajasthan Lottery Result 2025-26

राजस्थान में आरटीई के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित की गई थी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात आज 9 अप्रैल 2025 को आरटीई राजस्थान पोर्टल यानी rajpal.nic.in पर लॉटरी परिणाम (RTE Rajasthan Lottery Result 2025) ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। परिणाम देखने के लिए आपको आवश्यक जानकारी याद रखनी होगी। क्योंकि उसके बिना आप परिणाम नहीं देख पाएंगे।

RTE Lottery Result 2025 Overview 

संगठन का नामप्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, राजस्थान
योजना का नामराजस्थान शिक्षा का अधिकार (आरटीई) 2025-26
राज्यराजस्थान
कक्षा1st to 12th
शैक्षणिक-सत्र2025-2026
राजस्थान आरटीई लॉटरी जारी होने की तिथि09 अप्रैल 2025
राजस्थान आरटीई लॉटरी जारी होने की का समयशाम 4:00 बजे के बाद
रिपोर्टिंग तिथि9 अप्रैल 2025 से 21 अप्रैल 2025
आधिकारिक वेबसाइटrajpsp.nic.in

Rajasthan RTE Lottery Result 2025 Latest Update

लाखों अभिभावकों के लिए आज महत्वपूर्ण खबर है। क्योंकि बच्चों को मुक्त शिक्षा के लिए आयोजित की जाने वाली प्रक्रिया के तहत प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय राजस्थान द्वारा ऑनलाइन परिणाम जारी कर दिए हैं। राजस्थान में राइट टू एजुकेशन के तहत 25% सीटों पर निजी स्कूलों में 25% सीटों पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को प्रवेश किया जाता है। इसलिए के माध्यम से हम आपको के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी आगे उपलब्ध करवा रहे हैं।

RTE Rajasthan Lottery Result 2025 Download rajpsp.nic.in

राजस्थान सरकार स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आरटीई के लिए दिशा निर्देश जारी किए थे। जिनके अनुसार ऑनलाइन आवेदन अभिभावक 25 मार्च से 7 अप्रैल 2025 तक भर सकते थे। उसके बाद 9 अप्रैल को राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन लॉटरी द्वारा प्रवेश हेतु बालकों की वरीयता सूची जारी की गई। आरटीई वरीयता सूची 2025-26 में नाम देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होगा।

Rajasthan RTE Lottery Result 2025: Date and Time

अभिभावकों की जानकारी के लिए बता दे की राजस्थान आरटीई लॉटरी रिजल्ट 2025 की घोषणा 9 अप्रैल 2025 को (Rajasthan RTE admission: Lottery result on 09 april) की गई है। अभिभावक शाम 4:00 बजे के बाद ऑनलाइन लॉटरी रिजल्ट देख सकते हैं। लॉटरी रिजल्ट आप स्कूल की लोकेशन एवं स्कूल के नाम द्वारा देख सकते हैं।

Rajasthan RTE Reporting Date and Time

जिन बच्चों का नाम राजस्थान आरटीई मेरिट लिस्ट 2025 में है उन्हें स्कूल में रिपोर्टिंग करनी होगी। अभिभावक आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर 9 अप्रैल 2025 से 21 अप्रैल 2025 तक विद्यालय मे रिपोर्टिंग करवा सकते हैं। प्रथम चयनित छात्रों की आवेदन पत्रों की जांच स्कूल द्वारा की जाएगी। ध्यान रहे अभिभावक रिपोर्टिंग के समय मांगे गए दस्तावेज जरूर साथ ले जाएं।

आरटीई रिपोर्टिंग के समय आवश्यक दस्तावेज

  • बच्चों का आधार कार्ड
  • बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र
  • माता/ पिता का वार्षिक आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र माता, पिता और बच्चे दोनों का
  • राशन कार्ड या बीपीएल कार्ड
  • अनाथालय का प्रमाण पत्र (यदि बालक अनाथ है तो)
  • विकलांगता का प्रमाण पत्र (यदि है तो)

Rajasthan RTE Admission Lottery Merit List 2024 Kaise Check Kare

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय राजस्थान द्वारा RTE राजस्थान लॉटरी परिणाम 2025 घोषित कर दिया गया है आप निम्नलिखित प्रक्रिया के माध्यम से राजस्थान आरटीई परिणाम 2025 देख सकते हैं:

  1. ऑनलाइन परिणाम देखने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट rajpsp.nic.in को खोलना होगा।
  2. आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन होने के बाद आपको क्विक लिंक्स पर क्लिक करना है।
  3. क्विक लिंक्स के बाद आपको केंद्रीकृत लॉटरी परिणाम विद्यालय वार पर क्लिक करना है।
  4. अब आप स्कूल की लोकेशन द्वारा तथा स्कूल के नाम द्वारा परिणाम देख सकते हैं।
  5. लोकेशन मैं आपको जिला और ब्लॉक दर्ज करने होंगे।
  6. जबकि स्कूल के नाम द्वारा आपको जिला और स्कूल का नाम दर्ज करने होंगे।
  7. उसके बाद खोजें बटन पर क्लिक करें क्लिक करें।
  8. जैसे ही खोजें बटन पर क्लिक करेंगे आपको स्कूल की लिस्ट दिखाई देगी।
  9. उस लिस्ट में आप अपने बच्चे या विद्यार्थी का नाम चेक कर सकते हैं।

RTE Rajasthan Lottery Result 2025-26 Check Now

Download RTE Rajasthan Lottery Result By school locationClick Here
Download School Wise Lottery ResultClick Here
Download GuidelinesClick Here For Guidelines
Official WebsiteClick Here To Open Official Website
Join  Telegram ChannelClick Here To Join Telegram
Join  WhatsApp ChannelClick Here To Join WhatsApp
rte lottery result 2025-26 date क्या है?

राजस्थान आरटीई लॉटरी रिजल्ट की तिथि 9 अप्रैल 2025 है.

आरटीई राजस्थान लॉटरी रिजल्ट 2025 घोषणा का समय क्या है?

राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा आरटीई लॉटरी रिजल्ट म 4:00 बजे के बाद जारी किया जाएगा।

आरटीई राजस्थान लॉटरी के परिणाम 2025 कैसे देखें?

राजस्थान आरटीई रिजल्ट देखना की प्रक्रिया ऊपर बता दी गई है.

Leave a Comment

WhatsApp Icon